रांची: जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, राँची द्वारा शैक्षणिक सत्र (2024-25) के लिए कक्षा 11वीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीयन शुल्क दो हज़ार रुपए के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से 14 मार्च 2024 तक भरा जायेगा। ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के उपरांत ही छात्र एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च (शनिवार) तथा आईसीएसई व अन्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 31 मार्च (रविवार) को होगी।
विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।