रांची आजादी और हम पेंटिंग प्रतियोगिता आईफा इंटरनैशनल मैं इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चे बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकृतियों के द्वारा निर्णायक मंडल यो का मन मोह लिया समय था आजादी के 77वें वर्ष अवसर पर अंतर विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता का, लगभग लगभग 10 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हाई-फाई दर्शन में आकर अपनी इमैजिनेशन से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई जिसका विषय था आजादी और हम।।। इस पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य इस प्रकार थे शगुफ्ता बानो ,अतीक रजा,आलिया,अलीना, निर्देशक आइफा इंटरनेशनल मोहम्मद साबिर हुसैन ने सभी का स्वागत किया सती तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया इस कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकार ओम प्रकाश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आए बच्चों आशीर्वाद दिया विजेताओं के नाम इस प्रकार है ग्रुप ए , प्रथम पुरस्कार कुणाल ,द्वितीय पुरस्कार सिदरा तृतीय पुरस्कार , हुमैरा तथा 10 cons पुरस्कार ग्रुप B । प्रथम पुरस्कार उम्मी अरमान द्वितीय पुरस्कार खुशबू परवीन कृत्य पुरस्कार अफीफा हसन तथा 10 और संतावना पुरस्कार दिया गया रमसा हसन को प्रथम पुरुष्कार दिया गया।।। गायन प्रतियोगिता में पुरस्कार निम्न लिखित को दिया गया रक्षिता नंदा परिधि मिस कॉल माला खान बना दिया हमीरा तथा जो जोहा नैयर थे।।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अली अब्बास, आलिया ,समीरा हसन, हुमायूं कबीर का रहा।
इस प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित स्कूलों ने भाग लिया डीएवी पब्लिक स्कूल रांची, बिशप एस्कॉर्ट , सदफ पब्लिक स्कूल,सिटी पब्लिक स्कूल रांची, अलोन ड्रीम कैचर , जेवीएम शायमली, राईन गर्ल्स स्कूल, जौहर एकेडमी, एंजल्स स्कूल थे