रांची : राजधानी रांची में दिनदहाड़े छोटू रंगसाज उर्फ बजरुद्दीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार की दोपहर मेन रोड स्थित डेली मार्केट थाना क्षेत्र के कपड़ा मंडी में हुई. मृतक युवक पलामू और गढ़वा जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी था. उसके ऊपर पलामू और गढ़वा जिले के अलग-अलग थाने में कुल 30
मामले दर्ज थे. पलामू में हुए गुड्डू खान के ऊपर बम से हमले के मामले में वह मुख्य आरोपी था. घटना को अंजाम देने।वाले दोनों अपराधियों की पहचान मृतक युवक की पत्नी ने की है. अपराधियों की पहचान मिंटू और साबिर के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस ताबड़तोड़ संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. आपसी रंजिश को लेकर छोटू की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक युवक छोटू रंगसाज चर्चित सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा हत्याकांड का आरोपी था. 18 जून 2022 को पलामू टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा इलाके में एक मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के ठीक एक वर्ष बाद 18 जून 2023 को हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू रंगसाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह पिछले एक वर्ष से फरार था और गढ़वा के इलाके में पनाह लिए हुए था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू गढ़वा कोर्ट में किसी मामले में प्रस्तुत होने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह पलामू और गढ़वा में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी था.