रांची / राजधानी रांची में आज सुबह कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. झारखंड में आज मौसम फिर करवट लेगा. झारखंड में एक बार फिर बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. रांची सहित पूरे जिलों में कंपकंपी वाली ठंड के बीच बारिश लोगों को परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में आज यानी 1 फरवरी को बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहा. वहीं, राज्य के उत्तर-पश्चिमी कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा जबकि राजधानी रांची में आसमान साफ रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल (2 फरवरी) को बारिश के आसार बन रहे है. झारखंड में बादल छा सकते है. 2 फरवरी के बाद आसमान साफ होगा. जिसके वजह से पारा गिर सकता है. ठंड बढ़ सकती है. वहीं, आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।