मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर दरगाह में चादरपोशी

Spread the love

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर रांची डोरंडा रिसालदार बाबा दरगाह में झामुमो अल्पसंख्यक रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में चादरपोशी की गई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली बेल को रद्द करने की मांग वाली इडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। ज्ञात हो की शीर्ष अदालत ने ईडी की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इडी का खारिज होने की खुशी में आज हजरत रेसालदार शाह बाबा मजार डोरंडा में झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में चादरपोशी की गई। इस मौके पर बोलते हुए फरीद खान ने कहा सत्य की हमेशा जीत होती है। आखिरकार हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना। हेमंत सोरेन और उनके काम एवं बढ़ती लोकप्रियता भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिस कारण झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। इस मौक़े पर फ़िरोज़ अंसारी, अमन खान, सोनू, प्रिंस, परवेज़, जावेद, कमरान, रफीक, हसनैन, मुजाहिद, शाहनवाज, जावेद, राजू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *