रांची. दिवाली को पटाखे का भी त्योहार कहा जाता है. खासकर बच्चों के लिए तो साल भर का यह सबसे खास दिन होता है. जब वह मन भर के आतिशबाजी करते हैं और अपना मनपसंद पटाखा फोड़ते हैं. ऐसे में एक ऐसे दुकान जहां पर आपको काफी सस्ते दामों में एक से बढ़कर एक पटाखे मिलेंगे. मात्र 500 रुपये में आप झोली भरकर पटाखे अपने घर ले जा सकते हैं. ट्रेड फ्रेंड्स एंड कंपनी, पटाखों के सबसे बड़े विक्रेता! दिवाली के खास मौके पर ट्रेड फ्रेंड्स एंड कंपनी लेकर आए है अत्यन्त उत्सव! “ट्रेड फ्रेंड्स एंड कंपनी” में सभी प्रकार के प्रमुख पटाखों का बेहतरीन संग्रह। यहां पर उपलब्ध हैं आपके आदर्श मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रेंडिंग पटाखे, जो आपके दिवाली के त्योहार को अद्वितीय बनाएंगे। इस दीवाली को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले पटाखों के साथ अनमोल बनाएं। संचालक प्रदीप बताते है कि हमारे पास आपको बाजार के मुकाबले एकदम 50% सस्ते दाम में पटाखे मिलेंगे. हम होलसेल में डील करते हैं. इसी कारण हम कम भाव में पटाखे बेचते हैं.
प्रदीप सिंघानिया ने बताया दरअसल, हमारे यहां पटाखे होलसेल रेट में बेचा जाता है. इसलिए हमें रिटेल प्राइस से कोई मतलब नहीं होता है. साथ ही हम सीधा पटाखा मैन्युफैक्चरर से मगांते हैं. इसीलिए हम सस्ते लोगों को बेच पाते हैं.
