रांची: पारस एचईसी हॉस्पिटल, रांची ने कैंसर मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की घोषणा की है। हॉस्पिटल के पारस कैंसर सेंटर में अब वे मरीज, जो किसी अन्य हॉस्पिटल में कैंसर इलाज करा रहे हैं और अतिरिक्त विशेषज्ञ सलाह लेना चाहते हैं, तो पारस हॉस्पिटल में निःशुल्क दूसरी मेडिकल सलाह प्राप्त कर सकेंगे।
इसके लिए हॉस्पिटल में बहुविषयक विशेषज्ञों की टीम कैंसर ट्यूमर बोर्ड बनाई गई है, जो मरीज की मेडिकल रिपोर्ट और जांचों की विस्तृत समीक्षा कर सामूहिक व सटीक परामर्श उपलब्ध कराएगी। इसमें ऑन्कोलॉजी, सर्जरी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं।
मरीज हेल्पलाइन नंबर 8080808069 पर संपर्क कर अपनी रिपोर्ट भेज सकते हैं। इसके बाद ट्यूमर बोर्ड रिपोर्ट का विश्लेषण कर उन्हें निःशुल्क दूसरी राय प्रदान करेगा—चाहे उनका इलाज वर्तमान में किसी भी हॉस्पिटल में चल रहा हो।
हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ. नीतेश कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करना है, ताकि वे विभिन्न उपचार विकल्पों को समझकर सही दिशा चुन सकें। उन्होंने कहा कि पारस एचईसी हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे कैंसर उपचार की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के मरीज भी उठा रहे हैं।
