केनरा बैंक एसटी/ एससी और बीसी कर्मचारी समन्वय परिषद की पहली वार्षिक आम बैठक का आयोजन

Spread the love

रांची : केनरा बैंक एससी/एसटी और बैकवर्ड कर्मचारी समन्वय परिषद (पंजीकृत) पलाश मीटिंग हॉल, मेकॉन के पास, डोरंडा, रांची में पहली वार्षिक आम बैठक आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि संजय सेठ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली,अतिथि डॉ. आशा लाकड़ा सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली,विशिष्ट अतिथि,सुजीत कुमार साहू महाप्रबंधक एवं मंडल प्रमुख, केनरा बैंक, मंडल कार्यालय, रांची,विशिष्ट अतिथि बृज किशोर राम अध्यक्ष, अखिल भारतीय एससी/एसटी एवं बीसी कर्मचारी समन्वय परिषद, कोल इंडिया उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत और केनरा बैंक के संस्थापक भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि कर की गई. कार्यक्रम के मंच संचालन स्वप्नदीप ने किया. इस मौके पर बोलते हुए महासचिव उदय कुमार ने कहा कि इस संगठन का बनाने का उद्देश्य समाज कल्याण और भीमराव के संकल्प पर चलना है. बैंक के सदस्यों के अधिकारों के लिए लगातार या काम करता रहेगा. संगठन हम अपने संस्था को देश समाज के हिट पर भी काम लगातार करते रहेंगे. इस मौके पर अतिथियों के द्वारा पहला वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर मिथिलेश कुमार को मोबाइल रिपेयरिंग, रेणुका देवी और कौशल्या देवी को सिलाई मशीन जीवीका के लिए दिया गया.
इस मौक़े पर वी. पांडी अध्यक्ष एम,शशि रंजन उपाध्यक्ष,उदय कुमार महासचिव,संतोष कुमार साहू महासचिव,दीपक कुमार महासचिव,विनोद लांबा संगठन सचिव,तौहीद अंसारी कोषाध्यक्ष मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *