गुमला जिले के बसिया प्रखंड कुम्हारी पंचायत के झापाटोली ग्राम में 20 ईसाई परिवार को सरना समाज में घर वापसी बुद्धेश्वर पहान ने विधि विधान पूर्वक पूजा करवाकर कराया गया किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच झारखंड प्रदेश परावर्तन प्रमुख श्री संजय वर्मा उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व में झापाटोली ग्राम के उरांव परिवार ईसाई मिशनरियों के प्रलोभन,एवं चंगाई के दलदल में फंसकर ईसाई बन गए थे, फिर जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो सरना समाज में घर वापसी करने को अपनी इच्छा जताई जिसके बाद क्रमशः लक्ष्मण उरांव,बिरसा उरांव,सुजीत उरांव, सुकरो उरांव,मुन्नी देवी,हजारी उरांव, चंद उरांव,रेखा उरांव,बसंती तिग्गा,बंधा उरांव, पाकू उरांव, रिंकू उरांव, सोमो उरांव, पनिया उरांव,सहित 20 लोगों की घर वापसी करवाई गई। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनामणि उरांव, सोमेश्वर उरांव, विहिप प्रखंड मंत्री सिसई उदय कुशवाहा, मंजू उरांव, शिव साहू,पंडित बुद्धेश्वर दास गोस्वामी, दिनेश लकड़ा, नारायण भगत डोंगरा,ओमप्रकाश गुप्ता,संदीप साहू,सीताराम साहू, मुखिया, उप प्रमुख, इत्यादि कुम्हारी पंचायत के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।