गुमला में नक्सली मुठभेड़ : 3 नक्सली ढेर
झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लवादाग जंगल में सुरक्षा बलों और जेजेपीएम (झारखंड जन मुक्ति परिषद) नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए, जबकि दो फरार हो गए।
मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान दिलीप लोहरा (बेलगड़ा गांव, गुमला) के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता है और इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
