रांची : हजरत अली की याद में अंजुमन ए जाफरिया 05 जनवरी 25 रविवार को मस्जिद ए जाफरिया रांची अंसार नगर चर्च रोड विक्रांत चौक रांची में सुबह 10:30 बजे से सेवा सदन और लहू बोलेगा के सहयोग और समन्वय से रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्जिद जाफरिया के इमाम सैयद तहज़ुबुल हसन रिजवी और सैयद फराज अब्बास ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि अंजुमन ए जाफरिया हमेशा मानवता के लिए इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन करती रहती है । खून जिसका कोई धर्म नहीं होता, उन्होंने सभी से सामूहिक अपील कृपया इस रक्तदान शिविर में भाग लें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के लिए रक्तदान की अलग-अलग व्यवस्था की गई है । इस मौके पर इकबाल हुसैन, नदीम रजा , अता इमाम और फराज अहमद भी मौजूद थे।