मांडर: माण्डर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विनोदिती तिग्गा, जिला परिषद सदस्य प्रमेश्वर भगत एवं जिला परिषद प्रतिनिधि, मांडर रबुल अंतारी संयुक्त रूप से मण्डर प्रखण्ड के पीडीएस गोदाम का औचक निरिक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बिना वजन किए ट्रक गाड़ी से ही जन वितरण गाड़ियों में पलटी किया जा रहा है, और बिना वजन के ही राशन का सप्लाई किया जा रहा है जो की एक खुल्लम-खुल्ला कालाबाजारी है। इसमे एजीएम की पूरी अनियमितता दिख रही है। इस कालाबाजारी और अनियमितता की सजा आम कार्ड धारी को भुगतना पड़ रहा है। इस कालाबाजारी से पीडीएस दुकानदार भी काफी परेशान है। सही वजन नहीं मिलने के कारण हर कार्ड धारी का 2 से 5 किलोग्राम अनाज का कटौती दुकानदारों के द्वारा कर दिया जाता है। जिससे कि आम जनता को कम अनाज मिल रहा है इस मामले पर जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग जल कार्रवाई करें।