भारत आदिवासी पार्टी मजबूती के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी  प्रेमशाही मुंडा

Spread the love

रांची. भारत आदिवासी पार्टी के तत्वावधान में तमाड स्थित अमलेसा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महासमागम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के शुरुआत में भगवान बिरसा मुंडा,जयपाल सिंह मुंडा, बाबा भीमराव अंबेडकर और बाबा कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यअर्पण कर श्रद्धांजलि कर नमन किया.इस दौरान झारखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारत आदिवासी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. आदिवासी महासमागम में भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा,बबीता कच्छप, भारत आदिवासी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय कच्छप, कुंदरसी मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे .मौक़े पर . प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि यह आदिवासी महासमागम आदिवास-मूलवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कांग्रेस, भाजपा, झामुमो आदि पार्टियों ने आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति ही की है. स्थानीय नीति, धर्मकोड, पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची, समता जजमेंट, ट्राइबल सब प्लान जैसे मुद्दों का अब भी समाधान नहीं हो पाया है. वर्तमान झामुमो की सरकार में आदिवासियों की जमीन की लूट और बढ़ी है. झारखंड को लूट का अड्डा बना दिया गया है. इस आदिवासी महासमागम में सामाजिक एवं राजनीतिक के 21 प्रस्ताव पास किए गए. भारत आदिवासी पार्टी झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर मजबूती के साथ लड़ेगी. मौके पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कच्छप ने कहा की आदिवासी के संवैधानिक अधिकार, जल- जंगल और जमीन की सुरक्षा पर भारत आदिवासी पार्टी काम करेगी. इस मौके पर भारत आदिवासी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कुंन्द्रेशी मुंडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड में सभी पार्टियों नें कुछ नहीं किया भारत आदिवासी पार्टी आदिवासी मूलवासी के लिए काम करेंगी. हमारी पार्टी के सत्ता में आने के बाद जल्द से जल्द स्थानीय नीति को लागू किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *