रांची: रांची के सांसद एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ के आवास पर सहयोगी दल आजसू के केंद्रीय सचिव सह रांची लोकसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संजय सेठ से मुलाकात की और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया। जितेंद्र सिंह ने संजय सेठ से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी पर चर्चा की एवं चुनाव प्रचार का खाका तैयार किया । इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि भाजपा एवं आजसू गठबंधन की राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि आजसू और भाजपा शुरू से सहयोगी रहा है । इस मौके पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि रांची लोकसभा चुनाव में आजसू का एक-एक कार्यकर्ता अपनी सारी ताकत झोंक देगा । उन्होंने कहा कि कल के नामांकन में आजसू के हजारों हजार कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से और 10000 से ज्यादा महिला भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के साथ नामांकन में शामिल होंगे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सांसद संजय सेठ ने 5 साल में जो काम रांची में किया है उसका परिणाम उन्हें मिलेगा। संजय सेठ भारी मतों से चुनाव जीतेंगे । सांसद संजय सेठ की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद भवन में उनके कामों की काफी तारीफ की है। इस मौके पर झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आफताब आलम, सबलू मुंडा, रमेश गुप्ता ,अर्शी, बंटी यादव,मिहिर, जीशू प्रधान ,रोहित समेत आजसू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।