रांची: अयाज महमूद शाहरुख खान एसआरके फैन क्लब के द्वारा रांची के तीन अनाथ आश्रम निवारनपुर, कांटा टोली और मनीटोला डोरंडा के करीब 100 अनाथ बच्चों को जवान फिल्म सुजाता सिनेमा हॉल में दिखाया, और साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों को फूड पैकेट भी दिया। इस मौके पर बोलते हुए एसआरके फैंस क्लब के आयाज़ महमूद ने कहा कि शाहरुख खान हमेशा कहते हैं कि हर तरफ प्यार बाटो वही काम में कर रहा हूं ।अनाथ बच्चे जो अपने मां-बाप के बिना रहते हैं उनके चेहरे पर थोड़ी खुशी लाना मेरा मकसद है ।शाहरुख खान की तरह हर के चेहरे पर सकारात्मक सोच हो यही मैं चाहता हूं । मूवी देखने आए बच्चों ने कहा कि जवान फिल्म का जो कंटेंट है उसेसे यह फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस मौके पर शमी अहमद, जोहेब आलम और आसिफ खान समेत कई लोग मौजूद थे।