रांची : दिगम्बर जैन भवन में क्षमा याचना कार्यक्रम एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम हुआ जिसमें राज्यसभा सांसद, राँची एवं कांके के विधायक, डिप्टी मेयर आदि शामिल हुए. पर्वाधिराज पर्युषण के उपलक्ष्य पर श्री जैन श्वेताम्बर साधु मार्गी संघ एवं तेरापंथ धर्म संघ का संयुक्त रूप से दिगंबर जैन भवन में विगत आठ दिनों से चल रहा था.पार्युषण एक ऐसा पर्व है जो संयम, तपस्या, और आत्म-निरीक्षण के माध्यम से आत्मिक शुद्धि की ओर मार्गदर्शन करता है। श्वेताम्बर जैन श्री साधु मार्गी संघ द्वारा पर्युषण पर्व के अंतिम दिन क्षमा याचना कार्यक्रम एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था एवं कार्यक्रम में मुम्बई से पधारे स्वाध्यायी बंधु गौतम जी रांका और सुरेशजी बोरडिया का विदाई समारोह तथा सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया !पर्युषण पर्व आराधना के लिए श्री जैन श्री साधु मार्गी संघ के मुंबई से पधारें स्वाध्यायी स्वयं के आत्म उत्थान के साथ साथ आठ दिनों में जिन शासन की प्रभावना करवायी! पर्युषण पर्व के दौरान जैन धर्म के विभिन्न आगम में, शास्त्रों में उपलब्ध ज्ञान के माध्यम से श्रावक श्राविकाओं के जीवन को नियमन करने के लिए प्रेरित करते हैं!श्वेताम्बर जैन श्री साधु मार्गी संघ के सहयोग से जैन समता युवा संघ के द्वारा आज “समता शाखा एवं प्रार्थना” पुस्तक का विमोचन किया गया ! समता साखा से अध्यात्म अभिवर्द्धि एवं प्रार्थना पुस्तक के माध्यम से देव गुरु धर्म की आराधना जो कि प्रत्येक मानव मात्र के जीवन का आधार है । जिसका विमोचन के मुख्य अतिथि महुआ माँझी (राज्य सभा सांसद), सी.पी. सिंह (विधायक), समरी लाल (विधायक), संजीव विजवर्गीय (डिप्टी मेयर), रंजन यादव (युवा प्रदेश अद्यक्ष राजद ), किशोर मंत्री (चेंबर अध्यक्ष), विनय अग्रवाल (चेंबर पूर्व अध्यक्ष), साधु मार्गी संघ के अध्यक्ष अशोक सुराना, साधु मार्गी जैन युवा संघ के अध्यक्ष राकेश बच्छावत, उत्तम चौरडिया, जय पिंचा, राजेश बच्छावत, संयम बच्छावत, सुरेश जैन, राम, राहुल, प्रदीप, स्वराज, अनूप एवं अन्य लोग के द्वारा किया गया।सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया, जिसमे मुख्य रूप से छोटे लाल जी चोरड़िया के 8 उपवास, विशाल दस्सानी के 9 उपवास धर्मेंद्र बोहरा के 8 उपवास, दिशा बैंगानी, परी बैंगानी, अमन सेठिया,भव्य सुराणा के 3 उपवास,50 बयासना संगीता लोढा के द्वारा के द्वारा किया गया है! इन सभी का बहुमान श्री साधुमार्गी जैन संघ, तेरापंथ सभा एवं युवक परिषद के द्वारा किया गया!
दिगम्बर जैन पंचायत समाज के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, मंत्री पंकज पांड्या, दिगम्बर जैन भवन के अध्यक्ष सुरेश जी जैन, मंत्री अमित रारा के साथ मे समाज के अन्य लोग उपस्थित हुए! कार्यक्रम में मोहन लाल पींचा, हुकमी चन्द चोरड़िया, संपतलाल रामपुरिया, सुभाष बोथरा, घेवरचंद नाहटा, मूलचंद सुराणा, देवचंद पींचा, जय पींचा, ललित पींचा, प्रकाश चन्द नाहटा आदि उपस्थित हुए!