मारवाड़ी सहायक समिति रांची की साधारण सभा एवं समिति की निर्वाचन सत्र-2023- 25 का चुनाव 1 अक्टूबर को मारवाड़ी भवन में होगा। इस चुनाव हेतु कमल कुमार केडिया को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। श्री केडिया ने निर्वाचन सहयोगी के रूप में राजेंद्र केडिया पवन शर्मा एवं विनोद जैन को नियुक्त किया है। समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति के चुनाव 1 अक्टूबर 2023 को होने वाली आमसभा में सत्र 2023 – 25 के लिए संस्था के पदाधिकारीयों मे अध्यक्ष-एक, उपाध्यक्ष दो, उप सचिव दो, कोषाध्यक्ष एक, एवं बीस कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होगा। तथा लगभग पच्चीस सौ समिति के सदस्य इस चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग कर पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कमल कुमार केडिया ने बताया कि मारवाड़ी सहायक समिति के निर्वाचन का कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 16 सितंबर से नामांकन पत्र मारवाड़ी भवन में अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा, नामांकन पत्र दाखिल 19 सितंबर से 22 सितंबर तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 23 सितंबर को अपराह्न 2 बजे होगा। तथा उसी दिन शाम को 6 बजे उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी। नामांकन पत्र की वापसी 24 सितंबर से 25 सितंबर तक होगा। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 25 सितंबर को संध्या 6 बजे प्रकाशित कर दी जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 1 अक्टूबर दिन रविवार को पूर्वाहन 11 से संध्या 5 बजे तक मारवाड़ी भवन में होगा।
उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।