रांची ::उमूमी इत्तेफाक ऐ राय से मुंतखब अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव- 2025 के कन्वीनर मुफ़्ती अनवर क़ासमी का जमीअतुल मोमेनीन चौरासी रांची, झारखंड के सदर मो मजीद अंसारी ने इस्तकबाल किया। मजीद अंसारी नें तमाम पंचायतों, तंज़ीमो, कमिटीयों वगैरह का शुक्रिया अदा किया और कहा क़ी आपसी विवादों को ख़त्म कर आपसी मोहब्बत के साथ उमूमी इत्तेफ़ाक़ ए राय से एक दीनदार कंविनर मुन्तखाब किया गया.
