मांडर बाजार टांड़ अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चुनाव सोमवार शाम 8:00 बजे संपन्न हुआ शोएब अंसारी बने सदर एवं सेक्रेटरी शकील अंसारी और नायब सदर जमील अख्तर और नायब सेक्रेटरी हसीब अंसारी खजाँची सरवर अंसारी निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर मांडर प्रखंड अंजुमन के कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जानकारी देते हुए माशूक अली ने बताया कि अंजुमन का चुनाव सुबह से ही चल रहा था जो बैलट पेपर के द्वारा कराया गया लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह था। वहीं सदर बनने के बाद शोएब अंसारी ने कहा कि सामाजिक मुद्दों के साथ अंजुमन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी नौजवानों को नशा करने से रोकेगी और समाज के हर कार्य में बढ़-चढ़के हिस्सा लिया जाएगा।
मौक़े पर प्रखंड अंजुमन के खजाँची मोहम्मद एनामुल्लाह नायप सेकरेट्री अमानत अन्सारी, नायप सदर मासूक अली, मांडर के सदर इस्तियाक अन्सारी चुनाव आयोग के एहसान अन्सारी, आरिप खान, सलमान अन्सारी, मंजूर अन्सारी फैयाज़ अन्सारी, अरसद अयुप, आफताब अन्सारी, हसन अन्सारी, नौजवान कमेटी के अदनान हुसैन,अतहर अन्सारी, मकसूद उमर, मकसूद अन्सारी,साजिद अन्सारी, अंसार अन्सारी, जसिम अन्सारी समेत कमेटी और गाँव के सैकड़ो लोग मौजूद थे।