अंजुमन कमिटि ने गरीब मजबूर असहाय मुकेश गोप को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया

Spread the love

ओरमांझी- मानवता और आपसी सद्भाव का एक अनोखा मिसाल देखने को ओरमांझी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मायापुर गांव में शनिवार को देखने को मिला। जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू भाई को एकता व भाईचारगी की डोर को मजबूत बनाने के मकसद से मायापुर अंजुमन कमेटी के लोगों ने मायापुर गांव के मुकेश गोप 30 वर्षीय पिता बंधु गोप जो एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है,जिसका इलाज राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्था रांची में चल रहा है। जो एक गरीब परिवार से संबंध रखता है मुकेश गोप मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करता था, जिसका एक पत्नी और एक तीन वर्षीय बच्ची है इस बीमारी में ग्रसित होने के बाद उसका जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो रहा है एवं आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। मुकेश गोप का हालत को देखते हुए मायापुर अंजुमन कमेटी के जिम्मेदार और बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा विचार विमर्श करके हालात से जूझ रहे हैं मुकेश गोप को चंदा करके आर्थिक सहयोग पहुंचाया गया साथ ही अल्लाह से दुआ किया गया की मुकेश जल्द से जल्द सेहतमंद स्वस्थ होकर घर लौट आए और सही तरीके जीवन यापन करें मुस्लिम समाज के द्वारा मानवता का परिचय दिया गया के हालात से जूझ रहे कोई भी व्यक्ति हो उसका मदद कर करना चाहिए इस मौके पर मायापुर अंजुमन के सदर अब्दुल मजीद अंसारी सेक्रेटरी अब्दुल रशीद अंसारी खाजीन मंजूर अंसारी नौजवान कमेटी के सदर रिजवान अंसारी सेक्रेटरी मोहम्मद असलम अंसारी एवं सरप्रस्त मोहम्मद हैदर अंसारी मोहम्मद अफजाल अंसारी मोबिन अंसारी पंचायत समिति सदस्य प्रेम सागर गंझु एवं जमील अख्तर अंसारी जैनुल अंसारी कलीम अंसारी जलाल गोप सुरजन बैठा सुरेंद्र गोप नजीब अंसारी एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *