s
कैसर खान को खूंटी अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला पद से हटाने पर कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश
कैसर खान को खूंटी अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला पद से हटाने का तुल जोर पकड़ता जा रहा है। इसका असर खूंटी तक पहुंच चुका इसके पूर्व तोरपा मुरहु और कर्रा में भी विरोध हो चुका है इसी सिलसिले में आज दिनांक 3/09/2023 को खूँटी के आजाद रोड स्थित अंजुमन हाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस के मुख्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी ने जोर देते हुए एक स्वर में कहा कि कैसर खान को अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला पद से एक साजिश के तहत हटाया गया है जब तक कैसर खान को पुनः इसी पद पर बहाल नहीं किया जाता है तब तक पूरे खूंटी लोकसभा में इसका पुरजोर विरोध होता रहेगा इससे कहीं ना कहीं लोकसभा के चुनाव मैं इसका असर पड़ेगा। और कॉम को एकजुट और मजबूती प्रदान कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी के जिला अध्यक्ष सोनू इमरान , कांग्रेस जिला परवक्ता गुलाम गौश, जमील अंसारी ,भोला, ओबीसी उपाध्यक्ष आमिल, अख्तर खान, तनवीर खान, खूंटी जिला खूंटी जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद रेहान, तौफीक अंसारी, इमरान खान, शाहिद अहमद, जमील अंसारी ,मोहम्मद अशरफ अंसारी ,साहेब अली, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इकराम ,मोहम्मद एहतेशाम, खूंटी जिला जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शकील अंसारी, खूंटी जिला युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अरकम हुसैन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।