रांची झारखंड सीएम कार्यालय के एक कर्मचारी की पुरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान विशाल उरांव के रूप में हुई है. वह सीएम कार्यालय में माली का काम करता था. वह मूल रूप से सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चुनाभट्टा का रहने वाला था. विशाल का शव आज गुरुवार देर शाम तक उसके आवास पर लाया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, विशाल अपने 25 सदस्यीय टीम के साथ उड़ीसा के पुरी बीच में घूमने गया था. पुरी में स्वर्गद्वार के पास समुद्र में सभी लोग नहा रहे थे. इसी दौरान विशाल का दो दोस्त पानी में डूबने लगा. जिसको बचाने के लिए विशाल गया और गहरे पानी में डूब गया. हालांकि उसके दोनों दोस्त की जान बच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.