रांची : अमर क्लब गणेश पूजा हिनू कमिटी के द्वारा इस बार बड़ी धूमधाम से गणेश पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें गणपति बाबा की मूर्ति 14 फीट की रहेगी पंडाल व्हाइट हाउस के तर्ज पर बनाया जा रहा है एवं चार दिन की पूजा में सभी दिन भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने अच्छे से पूजा बनाने की निर्णय लिए गया है एवम 20 को जागरण भी किया जाएगा जो संध्या आरती 6 बजे से शुरू होगा वही क्लब के सदस्यों ने बताया कि पूजा 19 सितंबर से स्टार्ट होगी जो की 23 तारीख तक चलेगी जिसमें भगवान को 1001 किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा । 20 तारीख को 1001 LIT दूध के खीर का भोग लगाया जाएगा । 21 तारीख को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा तथा 22 तारीख को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है एवं 23 को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो संध्या 5:00 बजे निकाली जाएगी । इस मौके पर अमर क्लब गणेश पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, विनय सिन्हा दीपू, कुंदन सिंह संरक्षक राखी सिंह अध्यक्ष सोनू सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे विशाल आनंद, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव एवं भोग प्रभारी डिब्बी उर्फ कुलजीत सिंह ,संजीव, विष्णु,अमृत,संजय,टिंकू,संजीत, पपली, चंदन, विनोद, किशन,राहुल, छोटू, मिठू,,सुनील ,कार्तिक ,मोनू, आलोक ,प्रभु, बिपुल गिरधारी ,अजय ,पल्लू,गुड्डू,शिवेश।