राँची: अमानत अली जन्मशताब्दी समारोह आयोजन समिति के तात्वधान में बुधवार को पुराना विधान सभा सभागार में विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद अमानत अली अंसारी की 100 वीं जयंती धूम धाम से मनायी गयी । अमानत अली जयंती समारोह की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली एवं संचालन डा० इलियास मजीद ने किया।
अमानत अली जयंती समारोह में बोलते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि अमानत अली अंसारी झारखंड कांग्रेस के स्तंभ हैं। इन्होंने झारखंड प्रदेश में कांग्रेस को स्थापित करने और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने अमानत अली साहब को उनकी एक सौवें जयंती की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमानत अली साहब, अब्दुल रज्जाक अंसारी साहब और जहूर अली साहब झारखंड प्रदेश के आधार स्तंभ रहे हैं । हम सब यहाँ मिलजुल कर सैकड़ों वर्षों से रहते आ रहें हैं हमें इस मिलीजुली शक्ति को मजबूत करना है। अमानत अली साहब ने इसे मजबूती देने का काम किया है। अमानत अली साहब का हम सब ऋणी हैं।
आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि अमानत अली साहब ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया, मोमिन कांफ्रेंस को मजबूती प्रदान की और मोमिनों के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष किया । उनके नेतृत्व में कांग्रेस और मोमिन कांफ्रेंस मजबूत हुआ है ।
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अमानत अली अंसारी का झारखण्ड अलग राज्य गठन में अहम योगदान रहा है। वह झारखंड आंदोलन में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते थे। समारोह में सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुजी शिबू सोरेन का सुभकामना संदेश पढ़ कर सुनाया। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने अमानत अली साहब के द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से चर्चा किया। समारोह को खिजरी विधायक, राजेश कच्छप, पूर्व सांसद प्रो सलाहुद्दीन अंसारी,पुर्व विधायक गौतम सागर राणा,पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, पूर्व विधायक जेपी गुप्ता,अब्दुल कयुम अंसारी, शमशाद अंसारी, सगीर अंसारी, तरनुम नाज ,ज़फ़र ईमाम, शाहदत हुसैन, इदरीस अंसारी, प्रदीप कुमार, डॉ अनवर अंसारी, अब्दुल्लाह अन्सारी, सनाउल्लाह अंसारी, मुफ़्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, शमीम अख्तर आज़ाद, ज़ैनुल अंसारी, आबिद अंसारी, सयुम अंसारी, शाहिद इक़बाल, शाहबाज अहमद, जहांगीर अंसारी, नसीम अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में अतिथियों के हाथों ‘झारखंड के अमानत जनाब अमानत अली अंसारी 100 साल बेमिसाल’नाम के एक सेविनियर का भी विमोचन किया गया।