रांची : आलम चौक पुंदाग रांची के पास में इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पंप अमन फ्यूल्स का उद्घाटन संचालक आफताब आलम और महताब आलम के दादाजी हाजी इस्माइल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रांची का पुंदाग अब नए व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। नए स्थापित पेट्रोल पंप का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। उन्होंने इसके लिए पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर आफताब आलम और महताब आलम को शुभकामनाएं दी। प्रोपराइटर ने कहा कि पेट्रोल पंप में उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध होंगे। किसी भी ग्राहक के साथ गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर मजीद अंसारी, अजय नाथ शाहदेव, रातू अंजुमन के अनिसुर रहमान इरसाद, शाहबाज आलम, असजद आलम, पूर्व जिला परिषद एनुल अंसारी, अनिसुर रहमान समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.
