रांची के HEC सेक्टर 2 स्थित अमर ज्योति क्लब में काली पुजा का आयोजन किया गया. काली पुजा समिती के आयोजककर्ता ने बताया कि लगभग 55 वर्ष पहले स्वर्गीय सुधीर सिंह द्वारा यहां काली पुजा की शुरुआत हुई थी
और तब से अब तक अमरज्योति क्लब के सभी सदस्यों द्वारा काली पुजा भव्य तरीके से किया जा रहा है. साथ ही बताया कि हर साल की भाती इस साल भी भव्य तरीके से पुजा आयोजित हुआ जहां रात्रि में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मां काली की पुजा आराधना में झूमते रहे.. साथ ही समिती द्वारा महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया ..इस पूजा में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पार्षद उर्मिला यादव, महिला मोर्चा के अध्यक्ष बिंदु सिंह एवम खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव मौजूद रहे.
आगे अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की संध्या को अमरज्योति काली पुजा समिती द्वारा बच्चों के लिए डांस कंपीटिसिन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 1st, 2nd or 3rd विनर को उचित इनाम के साथ सम्मान दिया जाएगा.
साथ ही बताते चले कि अमर ज्योति क्लब समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पूजा समेत सभी आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया जिसमें नीरज कुमार, विकाश प्रताप सिंह, मिंटू सिंह, विक्की यादव, सुमंत, गोलू, निशांत, शैलेश, भोलू, अखिलेश, केशव, आनंद, चीकू, राहुल, सूरज, मोहित, गोनू, रजनीश, बिट्टू, निखिल, अमिश, गंगा, संजीव, नीरज, सुभम समेत सभी सदस्य शामिल रहे |