रांची:रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जनाब नवाब चिश्ती ने इस्लामिक नए साल (1447 हिजरी) की शुरुआत पर सभी को मुबारकबाद दी। उन्होंने यह भी कहा कि 60 हिजरी का वाक्या पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे ने कर्बला के जंग में इमाम हुसैन एवं 72 साथियों ने सर कटाना मुनासिब समझा लेकिन सर झुकाना नहीं बलिदान देकर इस्लाम का परचम लहराया दुनिया को संदेश दिया कि जंग के दौरान बातिल के आगे कभी भी झुकना नहीं चाहिए सर सिर्फ अल्लाह की इबादत में झुकाए तीर चले या तलवार।
उन्होंने यह भी कहा कि यह 1447 हिजरी नया साल सभी के जीवन में खुशियां, बरकत और अमन लेकर आए ।