आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बारियातू के तत्वाधान में 26 नवंबर रविवार सुबह 10:00 बजे से सुकुरहुट्टू कांके के पंचायत भवन में फ्री सुपर स्पेशलिस्ट मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया कैंप में हृदय रोग एवं ह्रदय सर्जरी नस मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग तथा मूत्र एवं किडनी रोग से संबंधित रोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा आलम हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर एस एम कमरुज्जमा वरिष्ठ कॉर्डिक्स सर्जन डॉक्टर अभय कुमार चौधरी एवं वरिष्ठ मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तनवीर आलम मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे कैंप में ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर सहित वाइटल जांच की सेवा उपलब्ध है दवा का वितरण भी किया जाएगा