रांची: आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गोमिया विधायक लंबोदर महतो के नेतृत्व में राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण से मिला और अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा, रांची से हज यात्रियों के लिए फ्लाइट की सुविधा ,मदरसा बोर्ड ,उर्दू शिक्षक बहाली,अल्पसंख्यक वित्त निगम, वक्फ बोर्ड समेत अल्पसंख्यकों के विकास और उनके संवैधानिक अधिकार से जुड़े मामले पर एक ज्ञापन राज्यपाल को दिया। इस मौके पर बोलते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक को के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है ,उर्दू शिक्षा की बहाली नहीं हो पा रहा है, वक्फ बोर्ड ,मदरसा बोर्ड समेत कई मामलों पर झारखंड सरकार कोई काम नहीं कर रही है। प्रतिनिधि मंडल में लंबोदर महतो , नजरूल हसन हासमी, खालिद खलील, मोहसिन खान और एस अली समेत कई लोग थे।