मंगलवार को रांची में सियासी जमावड़ा लगा. AIMIM के नेता राजधानी के चुनावी कार्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने झारखंड में चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसके साथ ही यहां AIMIM के रांची विधानसभा के प्रत्याशी महताब आलम ने एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गयी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की प्रेस वार्ता में प्रत्याशी महताब आलम, वार्ड काउंसलर जावेद अख्तर के साथ AIMIM में शामिल युवा नेता भी मौजूद रहे.
इन सभी नेताओं ने AIMIM का घोषणा पत्र रिलीज किया. इस घोषणा पत्र में रांची की आम जनता से 6 वादे किया गये हैं
प्रतिदिन जनता दरबार
प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा का प्रावधान
हर वार्ड में लीगल सपोर्ट सेंटर
स्वास्थ्य संबंधित सभी जांच मुफ्त किया जाएंगे
पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था और सड़क जाम से रांची को निजात दिलाने का वादा
विभिन्न समुदाय के ऊपर हो रहे मोब लिंचिंग के विरुद्ध राज्य स्तर पर सख्त कानून बनवाएंगे
हमने जो वादा किया है उसे पूरा करूंगा : महताब आलम
वहीं इस प्रेस वार्ता को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के रांची विधानसभा के प्रत्याशी महताब आलम ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज जो हमने चुनाव से पहले रांची की जनता के सामने 6 वादे किए हैं उसे जनता के बीच हर हाल में लागू करेंगे, झारखंड बनने के बाद यहां पर सभी पार्टियों की सरकार बनी लेकिन वाकई जो रांची का विकास होना चाहिए था वह अभी तक पूरी तरह शून्य है, उन्होंने रांची की जनता से वादा करते हुए कहा कि रांची में अभी सबसे बड़ी समस्या जो है वह ट्रैफिक की है अगर रांची की जनता हमें चुनकर विधानसभा भेजती है तो हम सबसे पहले रांची में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज को सुनने के लिए हम रोज जनता दरबार लगाकर उनके समस्याओं का समाधान करेंगे, साथ हो महताब आलम ने कहा कि क्या गरीबों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का कोई हक नहीं है ? वह भी पढ़ना लिखना चाहते हैं वह भी अच्छा इंसान बनना चाहते हैं हर गरीब मां-बाप अपने बेटा को पढ़ा लिखा कर बड़ा अफसर बनना चाहते हैं, मेरा यह प्रयास रहेगा की विधानसभा पहुंचने के बाद हम प्राइवेट स्कूल में जो बेतहाशा फीस छात्र-छात्राओं के गार्जियन को देनी पड़ती है उनके कंधे से कुछ बोझ हल्का करुंगा, ऐसी स्कीम लाऊंगा जिससे प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा बच्चे और बच्चियों प्राप्त कर सके, साथ ही रांची प्रत्याशी महताब आलम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कई ऐसी स्कीम है जिसमें मुफ्त में इलाज हो सकता है लेकिन मैंने एक ऐसा स्कीम लाने का फैसला किया है जिससे इलाज में होने वाले सभी तरह के जांच किसी भी अस्पताल में मुफ्त हो सकेंगे !
घोषणा पत्र लागू करने से पहले चुटिया में हुई पदयात्रा
रांची विधानसभा के एआइएमआइएम प्रत्याशी महताब आलम ने घोषणा पत्र लागू करने से पहले चुटिया में पदयात्रा कर जनसंपर्क चलाया। बहू बाजार चौक से चुटिया तक पदयात्रा की। एआइएमआइएम के पक्ष में वोट मांगा। बहू बाजार चौक से चुटिया तक पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी महताब आलम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। महताब ने कहा कि राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार समेत स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया। लगातार इनके परिवार ने सत्ता का सुख भोगा है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को खुशी देने के बजाय खून के आंसू रुलाने का काम किया है। लोगों की लड़ाई को लड़ने को छोड़ कंपनी के साथ सांठगांठ करके सभी चीजों को बेचने का काम किया।