रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा के मजार पर रांची जिला झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर मन्नत मांगी गई। मजार पर चादरपोशी एवं फातिहा की गई और लंगर बाटी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता फरीद खान ने की उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लोकप्रियता से भाजपा वाले घबरा गए हैं, और उन्हें फसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनए गए। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से दलित , अकलियत, अल्पसंख्यक , गरीबों मजदूरों के को ठेस पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है। हम लोगों ने मन्नत मांगी है हेमंत सोरेन कि जल्द से जल्द रिहाई हो। इस मौके पर जेएमएम रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान , अमन खान, शमी अहमद,फिरोज अंसारी, सोहेल खान, सोनू, परवेज़, प्रिंस समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे