रांची : झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष शमशेर आलम के आवास में आज प्रातः 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ट नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी ने गुलदस्ता एव उड़िया भाषा में लिखित पुस्तक देकर श्री शमशेर आलम को आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। षाडंगी ने बधाई देते हुए यह मांग भी की कि राज्य में उड़िया भाषा का विकास पर ध्यान दिये जाने की बहुत जरूरत है और जिन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तके उपलब्ध नहीं है, आयोग के माध्यम से उन विद्यालयों में उड़िया भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने एवं विद्यालयों में भाषा विशंगती को सुधार कर शिक्षकों की पदस्थपन करवाने की मांग करते हुए श्री षाडंगी ने उड़िया उच्च विद्यालय, खंदामौदा, बहरागोड़ा की 84वॉं वर्षगॉंठ पर एक निमंत्रण भी दिनांक 31 जनवरी 2024 के लिए दिया।