रांची: नवनियुक्त झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद इंजीनियरिंग हॉस्टल धुर्वा, रांची में आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। झारखंड युवा आयोग की बैठक में सदस्य सचिव राजकिशोर खाखा , युवा आयोग सदस्य विशाल तिर्की और सुनील टुडू मौजूद थे । बैठक में एकमत रूप से हुए फैसले को बताते हुए झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि झारखंड जिला के सभी उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा गया है कि पूरे झारखंड में गुटखा प्रतिबंध है तो कैसे यह खुलेआम बिक रहा है। इस पर रोक लगाने की बात की गई ।जेएसएसपीएस के सृजित पदों को भरने के लिए झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया है ।प्रतियोगिता परीक्षा जो झारखंड सरकार आयोजित करती है ,उसमें प्रवेश शुल्क निशुल्क या कम करने के लिए सरकार को अनुशंसा पत्र लिखा गया है । हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है लेकिन भारत में क्रिकेट भी जुनून के साथ देखा जाता है और खेला जाता है और क्रिक्रेट को आने वाले ओलंपिक में भी शामिल कर लिया गया है
झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया है कि टीयर बी शहरों में भी क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए जिससे की प्रतिभा निकाल कर सामने आए ।सफल एशियन हॉकी का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड की भी कई बेटियां शामिल थी झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया है कि झारखंड की बेटियों को सम्मानित किया जाए । झारखंड सरकार से नवगठित झारखंड युवा आयोग में सृजित पद पर बहाली करने के संबंध में पत्र लिखा गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को समय-समय पर सलाह देते रहेंगे कि झारखंड के युवाओं के विकास के लिए ।