रांची : देश में पहली बार एक साथ 15 माउंट एवरेस्ट विजेताओं का जुटान रांची में 20 अगस्त को होगा. सभी पर्वतारोही सीसीएल सभागार में सीसीएल और आइडियेट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन के साथ मॉडर्न पाइथन गेम्स द्वारा आयोजित एवरेस्ट समिट में अपने अनुभवों को साझा करेंगे। पहली बार भारत में, 20 अगस्त को 15 माउंट एवरेस्ट विजेताओं का जुटान रांची में 20 अगस्त को होगा सभी पर्वतारोही अपने एवरेस्ट के अनुभवों को साझा करेंगे, जो कि आईडिएट इंस्पायर इग्नाइट फाउंडेशन, सेंट्रल कोल लिमिटेड (सीसीएल), साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई है, और हीरो मोटोकॉर्प, अम्बे, सीएमपीडीआई, मॉडर्न पिथियन गेम्स, रेकी द्वारा समर्थित किया गया है। इस उत्कृष्ट सभागार में, हमें 15 प्रमुख एवरेस्ट विजेताओं की मौजूदगी से गर्व महसूस होगा, जो दुनिया के सबसे बड़े चुनौतियों में से एक को पार कर चुके हैं। मिलकर हम उनकी असाध्य यात्राओं पर विचार करेंगे और उनकी अदम्य साहस की प्रेरणा पर विचार करेंगे जिन्होंने उन्हें सफलता की शिखर पर ले जाया। समिट में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाले दार्जिलिंग के तेनजिंग नोगें के पुत्र व दो बार एवरेट फतह कर चुके जैमलिंग तेनजिंग नोर्गे मुख्य वक्ता होंगे. विजेताओं में झारखंड से प्रेमलता अग्रवाल, विनिता सोरेन, और हेमंत गुप्त, पश्चिम बंगाल से सत्यरूप सिद्धांत, उत्तर प्रदेश से अरुणिमा सिन्हा, जम्मू और कश्मीर से कर्नल रणवीर जमवाल मध्य प्रदेश से मेघा परमार कर्नाटक से प्रियंका मोहिते; महाराष्ट्र से मनीषा वाघमारे, कुंतल जोइशर और गुजरात से अदिति वैद्य और अनुजा वैद्य शामिल होंगे। सम्मिति का आयोजन सीसीएल, साइबरपीस, हीरोमोटोकॉर्प, अम्वे, सीएमपीडीआई, और मॉडर्न पिथियन गेम्स के समर्थन से किया जा रहा है। आई3 फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक और टेडक्सकांके आयोजक राजीव गुप्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सबके लिए गर्व की बात है कि पहली बार 15 पर्वतारोही एकत्र हो रहे हैं रांची में यह घटना उस समय के 70 वर्षों के पूरे होने की निशानी है जब एवरेस्ट को जीत लिया गया था। सभी पर्वतारोही अपने चढ़ाई के दौरान साहस, अनुभव, और विजय की कहानियों साझा करेंगे। सम्मिति का उद्देश्य युवाओं को दिखाना है कि यहाँ तक असंभव लगने वाले शिखर भी साहस से जीते जा सकते हैं। मिस्टर गुप्त ने यह भी उल्लेख किया कि 1953 में पहली बार दुनिया में दो व्यक्तियों ने, न्यूजीलैंड के एडमंड हिलरी और दार्जिलिंग के तेन्जिंग नोर्गे, ने एवरेस्ट को जीता था। आई फाउंडेशन की टीम, राजीव गुप्त, कनिष्क पौहार, सी एम चुग, प्रवीण राजगढ़िया, कनिका मल्होत्रा, आलोक कुमार, अमित मोदी, प्रीति गुप्त, और भरत अग्रवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। सीसीएल के सहयोग से आयोजित हो रहे इस समिट के आयोजक इग्नाइट फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर व टेडेक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पहली बार देश में एक साथ रांची में 15 पर्वतारोही जुट रहे हैं. यह आयोजन एवरेटस फतह के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. सभी पर्वतारोही अपनी चढ़ाई के दौरान साहस, अनुभव व विजय की कहानी साझा करेंगे समिट का मकसद बताना है कि कैसे असंभव सी मानी जाने वाली चोटियों को भी साहस के दम पर जीता जा सकता है।