लोहरदगा : सोमवार को सदर प्रखंड के बगरू गांव की रहने वाली सीता देवी को सदर अस्पताल में डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान एक यूनिट ब्लड की कमी बताया गया परिजन तत्काल ब्लड की व्यवस्था के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मोहसीन अंसारी से संपर्क किया गया मोहसीन जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता साहबाज अंसारी से बात की और फिर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता शाहबाज अंसारी से बात की सहबाज़ ने पहल करते हुए ब्लड बैंक जा कर एक यूनिट ब्लड डोनेड किया और मरीज की जान बचाया।
मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मोहसीन अंसारी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं।रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग जिनको अभी-अभी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कृतव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हमें यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती है, तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।