अंजुमन इस्लामिया रांची के कार्यक्षेत्र का सीमांकन करने की मांग : मजीद अंसारी
रांची : अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जमीअतुल मोमेनीन चौरासी, रांची के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य सुन्नी वक्फw बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात किया.
यह प्रतिनिधिमंडल अंजुमन इस्लामिया, रांची (वक्फ संख्या-1701) की नियमावली के पृष्ठ संख्या 05 में उल्लिखित “मोज़फात” (आसपास के क्षेत्र) की स्पष्ट परिभाषा और नामकरण की मांग किया. मजीद अंसारी ने कहा की सरकार द्वारा जारी वार्ड और पंचायतों की सीमाओं में इन मोज़फात क्षेत्रों को नामित नहीं किया गया है, जिससे अंजुमन के सदस्य बनने और मतदान के अधिकार से कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मुस्लिम संस्थान वंचित हो रहे हैं। प्रतिनिधियों का मानना है कि यदि पंचायतों, अंजुमनों, मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तानों और अन्य मुस्लिम संस्थानों की सही पहचान और सीमा स्पष्ट कर दी जाए, तो रांची से लगे इलाकों के मुस्लिम नागरिकों को उनके वैध अधिकार मिल सकें। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद लतीफ, अरशद ज़िआ,जुनैद अंसारी,तबारक हुसैन,इमरान क्रांति, इजराइल अंसारी नूर आलम, हारिस अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.