पवित्र सावन की अंतिम सोमवरी में कांटा टोली चौक में स्वागत शिविर का आयोजन किया गया।
एकता, भाईचारा एवं सदभावना हमारी गंगा जमुनी तहजीब व संस्कृति का अटूट हिस्सा है – एस एसपी किशोर कौशल

Spread the love



कांटा टोली चौक रांची में लोअर बाजार थाना के थाना प्रभारी दयानंद कुमार की निगरानी व बिरसा बस स्टैंड के संचालक मो. इरफान खान के नेतृत्व तथा सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम की सरपरस्ती में पवित्र सावन के अंतिम सोमवरी के उपलक्ष्य में सदभावना स्वागत शिविर लगाकर कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एस एसपी रांची किशोर कौशल , विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी एसपी सुभांशु जैन, अतिथि के रूप में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार,श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,समाजसेवी सागर कुमार, राजेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोगों को शाल, बुके एवं माला देकर भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर एस एसपी रांची किशोर कौशल ने हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि रांची वासियों ने पिछले कई दशक से सदभावना पर इतिहास बनाने का काम किया है और आज भी शिविर के माध्यम से पवित्र सावन की अंतिम सोमवरी में सर्वधर्म के लोगों द्वारा कांवरियों का स्वागत किया जाना सराहनीय कदम है। उन्हें आगे कहा कि एकता, भाईचारा एवं सदभावना हमारे भारतीय संस्कृति एवं तहजीब का अटूट हिस्सा है और हमें विश्वास है कि आप लोगों के आपार सहयोग से यह सदा आगे बढ़ता रहेगा। श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने भी अपने सम्बोधन में रांची में आपसी सौहार्द के लिए पूर्व में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि रांची में हमलोग अपने कार्यों से संयुक्त रुप से समाज को सदभावना के प्रति इतना जागरूक कर दिए हैं कि हमारी एकता, भाईचारा एवं सदभावना की बुनियाद को कोई हिला नहीं सकता है जो आगे जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम एवं धन्यवाद ज्ञापन सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. इरफान खान, ज्याउल हक, श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, अंजुमन इस्लामिया नूरिया के अध्यक्ष हाजी सऊद आलम, चिश्तिया पंचायत के अध्यक्ष मो. इश्तेयाक, सागर कुमार,मो. सरफराज,राजकुमार गुप्ता, फिरोज अंसारी,फुटपाथ दुकानदार समिति के परवेज आलम, जमीअतुल कुरैश झारखंड के अध्यक्ष हाजी बेलाल कुरैशी, सुहैल खान, शमीम कुरैशी,एम एस भारती,घनश्यामदास, इरशाद खान, यूसुफ, सलीम खान, इबरार खान, साजिद मल्लिक, साजिद खान, कलीम खान, हाशिम खान,मो. अफरोज,मोहन राम, अनुज राम,राजू राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *