106.4 एफएम इस क्रिसमस पर राजधानी रांची के लोगों के लिए खुशियों और जश्न से भरा क्रिसमस कार्निवल सेलिब्रेशन लेकर आया है। इसी क्रम में प्रतीक ऑटोमोबाइल पटेल चौक, रांची से एक विशेष मूविंग कैंटर वैन को झंडा दिखाकर रवाना किया गया।
यह कैंटर वैन राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों, सोसायटी और पार्कों में घूमेगा, जहाँ सैंटा क्लॉज़ बच्चों के बीच चॉकलेट और गिफ्ट्स बांटकर क्रिसमस की खुशियाँ साझा करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को आर.जे. राजेश्वरी और आर.जे. सावन होस्ट कर रहे हैं।
इस अवसर पर 106.4 एफ.एम. के लोकेशन हेड (झारखंड–बिहार) श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि, कैंटर वैन के माध्यम से हम क्रिसमस की खुशियाँ सीधे शहरवासियों तक पहुँचाना चाहते हैं। इसका मुख्य आकर्षण 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मॉल ऑफ रांची में आयोजित होने वाला बिगेस्ट सेरेमोनियल केक कटिंग कार्यक्रम होगा। इसके साथ-साथ कई मज़ेदार गेम्स, सरप्राइज एक्टिविटीज़ और शानदार क्रिसमस कैरोल परफॉर्मेंस भी होंगी। कैंटर वैन के फ्लैग-ऑन कार्यक्रम में, श्री अनूप हेतमसरिया (निर्देशक, प्रतीक ऑटोमोबाइल), श्री अनूप शुक्ला (जीएम, प्रतीक ऑटोमोबाइल) सहित 106.4 एफएम की पूरी टीम और अन्य लोग उपस्थित रहे। इस भव्य क्रिसमस कार्निवल को सफल बनाने में सहयोगी पार्टनर्स के रूप में प्रतीक ऑटोमोबाइल (प्रेसेंटिंग स्पांसर), बैंक ऑफ बड़ौदा (पावर्ड बाय), कैच मसाला (स्पाइस पार्टनर), मेधा दूध (डेयरी पार्टनर), मॉल ऑफ रांची (वेन्यू पार्टनर), द केक शॉप बेकरी (बेकरी पार्टनर), श्री बालाजी मीडिया (प्रिंट पार्टनर), नेचुरल सैलून (मेकअप पार्टनर), यूथेलेनियम मीडिया सॉल्यूशन (इवेंट पार्टनर) तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, क्युरेस्टा हेल्थ, मरियम गार्डन, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ नर्सिंग कॉलेज, विकास हॉस्पिटल, मेडिफर्स्ट हॉस्पिटल, केतकी सुज़ुकी, सर्वदा ज्वेलर्स, ए.एच इंफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर (IVF), श्री गजानन ज्वेलर्स मुख्य सहयोगी के रूप में जुड़े हैं।106.4 एफएम एक बार फिर रांचीवासियों के लिए मनोरंजन, संगीत और सामाजिक जुड़ाव का अनोखा मंच बनकर क्रिसमस को यादगार बनाने जा रहा है। आइये और हिस्सा बनिए।
