भरोसेमंद का नाम आफिया टूर एंड ट्रेवल्स उमराह एंड हज़ सेवा का उदघाटन

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ से मान्यता प्राप्त हज उमराह टूर एंड ट्रेवल्स

रांची : आफिया टूर एंड ट्रैवल्स उमराह और हज सेवा , शॉप नंबर 23, अंजुमन प्लाजा, फर्स्ट फ्लोर मेन रोड, रांची में विधिवत उद्घाटन काजी ए शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी इमारत सरिया ने किया . आफिया टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मो मुख़्तार अंसारी और मो अशरफ अंसारी ने कहा की उमराह और हज की ख्वाहीश दिलों में सजाए हुए लोगों को, मुनासिब खर्च में हज और उमराह का तोहफ़ा देने की पहल की है आफिया टूर एंड ट्रेवल्स ने। मुख्य अतिथि मुफ़्ती अनवर कासमी ने कुरआन और हदीस के आईने में, हज व उमरा के मुकद्दस सफ़र के बारे में, तफ़सील से जानकारी दी। प्रोग्राम का एखतेताम मुफ़्ती अनवर कासमी, बारगाहे इलाही में दुआ ए खैरो बरकत करके की।इस मौके पर आफिया टूर एंड ट्रेवल्स के मुख़्तार अंसारी ने उमरा के कई पैकेजों की पेशकश की है। इनके तहत, ज़ायरीन तय रकम देकर अपनी सीट बुक करवा कर बैतुल्लाह, और मस्जिदे नबवी की ज़ियारत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा खुद का वीजा कंपनी है कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसकी एक शाखा पहले से जमशेदपुर में काम कर रही है उन्होंने कहा कि हज उमराह के अलावा भी किसी भी देश का वीजा और दूर की सुविधा भी यहां उपलब्ध है. इस दौरान आफिया टूर एंड ट्रेवल्स के मो मुख़्तार अंसारी, मो अशरफ अंसारी, मुफ़्ती अनवर कासमी,शमीम रहमान, हाजी हसनैन, मो फारूख, फ़िरोज़ अख्तर, मौलाना उमर फारूख, शाहिद अख्तर टुकलू, समेत, बड़ी तादाद में मुअज़्ज़िज़ लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *