रांची एयरपोर्ट पर पहुंची झारखंड की बेटी शिवानी शर्मा… प्रशासकों ने किया स्वागत

Spread the love

रांची : झारखंड की बेटी शिवानी शर्मा, जिन्होंने भारतीय सिनेमा से लेकर इंटरनेशनल रनवे तक अपनी पहचान बनाई है, आज रांची पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सैकड़ों प्रशंसकों की भीड़ देखने को मिली। रांची की रहने वाली शिवानी शर्मा ने हिंदी, पंजाबी और तेलुगु सिनेमा में काम कर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। *वह एक इंटरनेशनल ऐक्ट्रिस हैं. वह “Nasheeli Aankhein” और “Saajish: The Conspiracy” जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, शिवानी शर्मा ने T-Series और Zee Music Company जैसे बड़े म्यूज़िक लेबल्स के साथ 50 से ज्यादा म्यूज़िक वीडियो में काम किया है। उनके शानदार अभिनय और ग्लैमरस अंदाज़ ने उन्हें देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई है।
वही शिवानी शर्मा ने बताया कि “रांची मेरी जन्मभूमि है। यहां आकर जो प्यार मिला है, वो मेरे लिए बहुत खास है। मैं चाहती हूं कि झारखंड की और बेटियां भी अपने सपनों को पूरा करें।”
शिवानी शर्मा की यह सफलता झारखंड के युवाओं, खासकर बेटियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। रांची में उनका भव्य स्वागत इस बात का सबूत है कि आज वह एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *