हजारीबाग:
आज हजारीबाग जिला में पार्टी की जिला कमिटी का विस्तार किया गया तथा साथ ही व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई मजबूती मिली।
आज का यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष एडवोकेट नईम के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर साहब ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश महासचिव (संगठन) महताब आलम, प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहम्मद शमीम, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज दास सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान संगठन के विस्तार को और अधिक मजबूत करने, बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने तथा आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर साहब ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
प्रदेश महासचिव (संगठन) महताब आलम ने सदस्यता अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हजारीबाग जिला में लगातार बढ़ता जनसमर्थन पार्टी की नीतियों और संघर्षों पर जनता के भरोसे को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष एडवोकेट नईम ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नए सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
