MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर द्वारा राँची में आयोजित गुरु सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्‍न,

Spread the love

MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) द्वारा 06 दिसम्बर 2025 को राँची स्थित होटल कैपिटोल हिल में एक गरिमामय गुरु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों—Delhi Public School, D.A.V Group, Guru Nanak School, Cambrian Public School, Central Academy, St.Xavier College सहित कई अन्य प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों—के प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं वरिष्ठ प्रोफेसर सम्मिलित हुए।

विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. प्रभा कसलीवाल रजिस्ट्रार असेसमेंट एंड इवैल्यूएशन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों तथा AI के दौर में छात्रों को भविष्य के लिए सक्षम बनाने हेतु अपनाए जाने वाले नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन ने उपस्थित शिक्षाविदों को नई शैक्षणिक संभावनाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से श्री अनुप सिंह हेड-एडमिशन एंड आउटरीच, श्री हिमांशु सिन्हा मैनेजर आउटरीच एवं श्री अमित पोलक मैनेजर आउटरीच भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की पहल, उद्योग–सम्बद्ध कार्यक्रमों तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को साझा किया।

गुरु सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षण समुदाय के साथ गहन संवाद स्थापित करना, शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना था। कार्यक्रम को उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *