द ख्याति बुटीक में 8, 9 और 10 दिसंबर को नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शनी का आयोजन
रांची : डॉ. ख्याति मुंजाल ने गोवा में आयोजित कोमो कॉलक्टिव और वाइट व्रफ रिसोर्ट के भव्य फैशन इवेंट में अपने नवीनतम पार्टी-वियर कलेक्शन की प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान उनकी डिजाइनिंग शैली, रंगों की समझ और आधुनिकता तथा एलीगेंस के खूबसूरत संयोजन ने दर्शकों व फैशन प्रेमियों को विशेष रूप से प्रभावित किया। इवेंट में मौजूद कई फैशन उत्साही, क्रिएटर्स और मेहमानों ने डॉ. ख्याति की क्रिएटिव अप्रोच और बारीकियों पर दिए गए ध्यान की खुलकर सराहना की। बातचीत के दौरान लोगों ने उनके डिज़ाइन में झलकती ऊर्जा, जुनून और विशिष्टता की प्रशंसा की, जिससे पूरे आयोजन में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल बना रहा। डॉ. ख्याति ने भी इस अवसर को बेहद खास बताया और कहा कि इतने सुंदर आयोजन में इतने अद्भुत लोगों से सराहना मिलना एक प्रेरक अनुभव रहा। पूरे कार्यक्रम ने उन्हें नई ऊर्जा, नए विचार और आगे और बेहतर क्रिएशन के लिए उत्साह प्रदान किया।
अब डॉ. ख्याति मुंजाल का नवीनतम कलेक्शन 8, 9 और 10 दिसंबर को ख्याति … द बुटीक, फिरायालाल बेसमेंट, रांची में प्रदर्शित किया जाएगा, जहाँ दर्शक और ग्राहक पूरे कलेक्शन को नज़दीक से देखने व अनुभव करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
