विद्यायक जी हुए भावुक… परिवार वालों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया
आज माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी नारायणपुर के डॉकीडीह पहुंचे। बता दें कि बीते दिन 32 वर्षीय बिरमा रजवार का धनबाद में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गया।परिवार अत्यंत ही गरीब था।वो अपने पीछे बूढ़े मां-बाप पत्नी और चार बच्चे को छोड़कर चला गया। परिवार में कमाने वाला वो एकमात्र व्यक्ति था।
सूचना मिलते ही परिवार वालों से मिलने डॉ इरफान अंसारी गांव पहुंचे और सरकारी लाभ के साथ-साथ हरसंभव मदद देने का काम किया। साथ ही परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया।
मौके पर विधायक जी काफी भावुक हो गये और कहां की आप लोग चिंता ना करें मैं चारों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज में आगे लाने का काम करूंगा। मैं दिन-रात गरीबों की सेवा में लगा रहता हूं और उनके हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं। आप लोग चिंता ना करें आपका विधायक आपके साथ है और हमेशा आपके लिए खड़ा रहेगा।