हजारीबाग में हृदयविदारक हादसा, एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की डूबने से मौ*त

Spread the love

पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात, संवेदना किया व्यक्त

हजारीबाग-

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में मंगलवार को घटी दर्द*नाक घटना ने पूरे जिले को गहरे शोक में डुबो दिया। छठ पूजा के दूसरे दिन दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच एक ही परिवार के चार मासूम बच्चे स्नान के दौरान तालाब में डूब गए। कुछ ही क्षणों में चारों की जिंदगी मौत की गहराइयों में समा गई। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और गांव में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। श्री सिंह ने परिवार को सांत्वना दी, ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा मानव हृदय को झकझोर देने वाला है। चार मासूम फूलों का यूं असमय जाना किसी भी माता-पिता के लिए असहनीय पीड़ा है। इस दुःख की घड़ी में मैं व्यक्तिगत रूप से और पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। हम हर स्तर पर सहायता और सहयोग सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *