जमीअतुल मोमिनिन चौरासी के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी का रवानगी में बड़ा योगदान
राँची : शुक्रवार को 60 लोगों का जत्था जायरे टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा राॅंची एयरपोर्ट से जद्दा के लिए हाजी कैसर की दुआओं के साथ रवाना हुआ। यह रवानगी जमीअतुल मोमिनिन चौरासी पंचायत के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी जी के नेतृत्व में 60 जायरिनों का एक समुह उमरा के लिए महिला व पुरुष, बुजुर्ग सभी शामिल हैं, रवाना हुए। इस मुबारक सफर (जायरिन) पर रवाना करने के लिए सदर मोहम्मद मजीद की अध्यक्षता में कांके के कोकदोरो से भारी संख्या में लोग राँची पहुंचे थे। जिसमें मुख्य रूप से सदर मजीद के साथ हाजी अजीज, समिद अंसारी, रूहुल अमीन, युवा यूथ कॉंग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जमील अख्तर जी, खुर्शीद आलम, कासिम अंसारी समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीँ जायरे टूर एंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष हाजी कैसर ने कहा कि सभी जायरीनों को अधिक से अधिक जगह की जियरात करायी जायेगी। इस उमरा रवानगी में हाजी हकीम अंसारी, असमाउल हक, खुशमुद्दीन अंसारी, हेमाइल तौफीक समेत कुल 60 जायरिन रवाना हुए।
