डोरंडा में फायरिंग करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार एवं गोली बरामद

Spread the love

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात अपराधियों ने बीते 4 अक्टूर की रात में दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग किया था। इस मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जितेश कुमार उर्फ पीटर (25),संतोष मिश्रा उर्फ तीरू (30),मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो (20),राजू महतो (30),प्रिन्स मिश्रा (19),सुमीत वर्मा उर्फ गोलू (27),अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू (25) शामिल है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, 23 गोली, चार बाईक, एक कार और आठ मोबाईल फोन बरामद किया है।
वरीय पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर फायरिंग करने वाले संदिग्ध अपराधी अनगडा की ओर से बीआईटी मेसरा ओपी अर्न्तगत नेवरी गोलचक्कर की ओर से किसी अपराधिक घटना को अजाम देने के लिए जा रहे है।
सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पूल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में दो बाईक सवार चार युवकों को घेराबन्दी कर पकडा गया जिसे जांच करने पर उक्त चारो के पास से दो लोडेड पिस्टल एंव गोली बरामद किया गया। पूछताछ करने पर चारों युवकों के द्वारा सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (केएसएस) का सक्रिय सदस्य बतलाया गया। उनके द्वारा उक्त गिरोह के लिए काम करना तथा शहर के कारोबारियों एंव व्यापारियों से रंगदारी की माँग करने एवं रंगदारी नहीं मिलने पर भय बनाने एंव जान से मारने की नीयत से उनके घर या प्रतिष्ठान या आसपास गोली चलाकर दहशत पैदा करने की बात स्वीकार की गई है। पकडें गये चारों अभियुक्तों के निशानदेही पर और तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाईकिल, एक स्वीफ्ट डीजायर कार एंव 9 मोबाईल बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी 07 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *