इंदौर, भारत की अग्रणी पीआर एजेंसी पीआर 24×7 ने आज अपने ‘गोल्डन पिलर्स’ यानी 10 वर्षों से अधिक समय से संगठन के साथ जुड़े समर्पित कर्मचारियों को विशेष सम्मान प्रदान कर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाया। यह समारोह ‘पीआर 24×7 2.0’ के रूप में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक साबित हुआ। इस अवसर पर कंपनी ने पैन-इंडिया स्तर पर अपनी सेवाओं का विस्तार करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया है, जो रीजनल मीडिया नेटवर्क की ताकत को राष्ट्रीय पटल पर ले जाने की दिशा में एक ठोस कदम है। इस समारोह में गोल्डन पिलर्स उज्जैन सिंह चौहान, विकास राजोरा, परिणीता नागरकर खेले, संसृति मिश्रा, नेहा गौर, दीपक चड्ढा, मीना बिसेन और विनीत भट्ट को न केवल उनके दशकों लंबे योगदान के लिए सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं। इस मौके पर फाउंडर डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “ये गोल्डन पिलर्स कंपनी के स्तंभ हैं, जिनकी निष्ठा और विशेषज्ञता ने पीआर 24×7 को भारत की सबसे विश्वसनीय रीजनल पीआर एजेंसी के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा, “ये हमारे गोल्डन पिलर्स न केवल कर्मचारी हैं, बल्कि परिवार के वे सदस्य हैं जिन्होंने पिछले एक दशक से अधिक समय में हर उतार-चढ़ाव में साथ निभाया।
