जमीअतुल मोमिनीन 84 कार्यकारिणी की बैठक में वोटर सूची तैयार करने पर हुई विस्तृत चर्चा

Spread the love

रांची: जमीअतुल मोमिनीन 84 कार्यकारिणी की बैठक जमीअत के प्रधान कार्यालय, पुरानी रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमीयुतुल मोमिनीन चौरासी के सदर जनाब मजीद अंसारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई।
बैठक का मुख्य एजेंडा अंजुमन इस्लामिया कमिटी रांची की नियमावली में दर्ज इलाकों से वोटर सूची तैयार करना रहा। इसमें रांची शहर और डोरण्डा के नगर निगम क्षेत्र हटिया, काँके, धुर्वा, वरियातु, नासराय तथा उसके मुजाफाती इलाकों को अंजुमन के दायरे में शामिल करने पर चर्चा हुई। साथ ही उन क्षेत्रों की मुस्लिम पंचायतें, तंजीमें, मस्जिदें, मदरसे, मिल्ली, अदबी, सामाजिक, इक़्तेसादी और अन्य रफाही अंजुमनों को भी शामिल करने पर सहमति बनी।
वोटर सूची तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यकारिणी समिति को सौंपी गई तथा आवश्यक कागजात एकत्रित करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अंजुमन इस्लामिया रांची की नियमावली एवं अवलोकन समिति के गठन और हाई कोर्ट के आदेश पर भी चर्चा हुई।
बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी प्रखंडों की अंजुमनों के जिम्मेदारान से अंजुमन के संयोजक मुलाकात करेंगे
इस अवसर पर सदर मजीद अंसारी, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अरशद जिया, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, उपसचिव मोहम्मद हारिश अंसारी, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जुनैद आलम, चाँद, अब्दुल इमाम, जाकिर अंसारी, मोहम्मद लतीफ, महताब अंसारी, मौलाना अतहर, शकील अंसारी, मयजूल अंसारी, मोईन सखावत आजाद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *