रांची :: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मौजूदा वक़्फ़ बोर्ड कानून 2025 के खिलाफ दिनांक 3 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 से दिन के 2:00 तक अपने अपने-अपने तिजारत,व्यवसाय, दुकानों एवं कार्यालय को बंद रखने की रखें. इस अवसर पर कोई जलसा जुलूस के धरना इत्यादि एवं नारेबाजी हरगिज़ न की जाए. सड़कों पर भीड़भाड़ ना लगाए ना ही किसी भी तरह का पोस्ट वगैराह ना निकाले. यह अपील मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार है. यह जानकारी डॉक्टर मजीद आलम झारखंड राज्य कन्वीनर तहफुज़्ज़ औकाफ कांफ्रेंस ने दी.
